Gaya News : आतंकी हमले में मारे गये लोगों को महाबोधि मंदिर में दी गयी श्रद्धांजलि

Gaya News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना की गयी व निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान बुद्ध से कामना की गयी.

By PRANJAL PANDEY | April 25, 2025 11:04 PM
feature

बोधगया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना की गयी व निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए भगवान बुद्ध से कामना की गयी. इस शांति प्रार्थना में बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के लगभग 350 बौद्ध भिक्षु , लामा शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से लाओस, म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश, तिब्बत, भूटान, वियतनाम सहित अन्य देशों के बौद्ध मठों में रहने वाले बौद्ध भिक्षु व लामा शामिल हुए. इस श्रद्धांजलि सभा में बीएमपी के डीजी रविंद्र शंकरण व आइपीएस आर मल्हार विजी भी शामिल हुई और सभी ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. श्रद्धांजलि सभा में बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्षु डॉ दीनानंद, भिक्षु डॉ मनोज , सदस्य डॉ अरविंद सिंह सहित अन्य शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न देशों के भिक्षु, भिक्षुणी सहित बाल लामा भी शामिल हुए. इसमें लाओस मोनस्टरी, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, श्रीलंका बौद्ध मठ, कंबोडिया, म्यांमार, जापान , भारत के भिक्षु भी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version