आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में लोगों की मौत पर विभिन्न संगठनों ने दुख व्यक्त किया है. कहा कि सत्य और अहिंसा की इस पावन भूमि पर पिछले कुछ वर्षों से लगातार आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है.

By NIRAJ KUMAR | April 24, 2025 8:58 PM
feature

गया. काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में लोगों की मौत पर विभिन्न संगठनों ने दुख व्यक्त किया है. कहा कि सत्य और अहिंसा की इस पावन भूमि पर पिछले कुछ वर्षों से लगातार आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. जम्मू कश्मीर को दो टुकड़े कर केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है. ऐसी स्थिति में यदि ऐसी घटना घटती है तो इसे पूर्ण रूप से केंद्र सरकार की असफलता माना जायेगा. जो सैलानी वापस आना चाह रहे है, उनसे हवाई जहाज कंपनियां एक टिकट का 38000 रुपये वसूल रही हैं. इन कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले लोगों द्वारा आंबेडकर पार्क से कैंडल मार्च निकाला गया जो जीबी रोड होते हुए कोतवाली थाना के पास स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम में कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, अरविन्द कुमार सिन्हा, अमृत प्रसाद, शमीम अहमद, लालजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, सुगंध प्रसाद, सत्येंद्र सुमन, हरिनंदन शर्मा, धर्मवीर मांझी, रामलखन कुमार, वीरू कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version