शेरघाटी. मारपीट के मामले में पुलिस ने शहर के मुंशी टोला से दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहर के मुंशी टोला में मारपीट की घटना हुई थी. पीड़ित पक्ष के द्वारा इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़ित का आरोप है कि सोनू दास अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर वह उग्र हो गया और जान करने की नीयत से बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने इसी सिलसिले में आरोपित चुन्नू दास व सोनू दास को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें