मगध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार आज से
Gaya News.मगध विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. बुद्धिस्ट सर्किट इन बिहार : अ हॉलिस्टिक डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह 11 बजे शिक्षा विभाग स्थित राधाकृष्णन सभागार में होगा.
By Vikash Kumar | June 26, 2025 9:58 PM
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा शुक्रवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. बुद्धिस्ट सर्किट इन बिहार : अ हॉलिस्टिक डेवलपमेंट विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन शुक्रवार की सुबह 11 बजे शिक्षा विभाग स्थित राधाकृष्णन सभागार में होगा. इसमें मुख्य अतिथि नव नालंदा महाविहार, नालंदा के कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह होंगे. इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर राणा पीवी सिंह और डीजीएसआइ के जनरल सेक्रेटरी प्रोफेसर बीसी वैद्य होंगे. कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी शाही, प्रति कुलपति प्रोफेसर बीआर के सिन्हा और मगध यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार मौजूद होंगे. इसके आयोजन सचिव डॉ पिंटू कुमार ने बताया कि शनिवार को दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का समापन होगा और समापन समारोह में पटना यूनिवर्सिटी व नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राज बिहारी प्रसाद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .