पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर दो की मौत

प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो लोगो की मौत हो गयी

By KANCHAN KR SINHA | August 4, 2025 4:36 PM
an image

कोंच. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से दो लोगो की मौत हो गयी. इनमें एक भोजा बिगहा गांव के पास सोमवार की सुबह नदी में डूबने से 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी. जबकि, उनका दिव्यांग पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों शौच के लिए खेत की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मृतका की पहचान भोजा बिगहा गांव निवासी 70 वर्षीय सरस्वती देवी के रूप में हुई है. उनका दिव्यांग पति सरयू प्रसाद किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरी घटना श्रीगांव के उत्तर पोखरा में डूबने से जीतू कुमार के 10 वर्षीय बेटी उजाला कुमारी की मौत हो गयी, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों जगहों से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version