बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंजन गांव के समीप 140 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ब्रह्ममोरिया गांव के रहने वाले चंदन कुमार व झारखंड राज्य के जबड़ा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान आंजन गांव जाने वाले मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर लाद कर ले जा रहे 140 लीटर शराब के साथ दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें