स्टेशन पर मजदूर की मौत के मामले में रेल थाने में यूडी केस

गया जंक्शन के नवनिर्मित भवन से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो के मामले में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 6:31 PM

गया जी. गया जंक्शन के नवनिर्मित भवन से गिरने पर एक मजदूर की मौत हो के मामले में आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग की है. इस मामले में गया जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है और अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. मृतक मजदूर की पहचान सीवान के रहनेवाले दीपक कुमार के रूप में की गयी है. मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह नवनिर्मित भवन के निर्माण कार्य में लगा हुआ था, तभी वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करते हुए ठेकेदार से बातचीत की है. वहीं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर की मौत के बाद रेल थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं परिजनों को मुआवजा देने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article