उड़ान की टीम ने कैडेटों को दिया आपदा का प्रशिक्षण

बोधगया में बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेटों को मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा, हथियार, मैप रीडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 8, 2025 7:18 PM
an image

बोधगया. बोधगया की निगमा मोनास्टरी में छह बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित आठवीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेटों को मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा, हथियार, मैप रीडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी कड़ी प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी उड़ान द्वारा प्रशिक्षु कैडेटों को रोड एक्सीडेंट, फायर फाइटिंग, पानी से डूबने से बचाव के अलावा फायरिंग की सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी गयी. पहले एक्सपर्ट ने खुद आपदा की स्थिति में किस तरह से बचाव करें, यह करके दिखाया व बाद में कैडेटों से उसे करवाया गया. कैंप कमांडेंट कर्नल विशाल शर्मा ने बताया कि कैडेटों को दैनिक जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं व समस्याओं के समय साहसिक निर्णय लेने के तौर तरीके बताये गये, ताकि आपदा अथवा असमय आने वाली विपत्तियों का डटकर मुकाबला किया जा सके या मौका मिलने पर सामाजिक सहयोग प्रदान कर सकें. वहीं, कैंप कमांडेंट ने उड़ान टीम को मेमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सुबेदार मेजर विक्रम सिंह, एएनओ संजय तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version