अंडर-18 कबड्डी टीम मैच के लिए जहानाबाद रवाना

गया जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में चयनित अंडर-18 बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए शनिवार को जहानाबाद के लिए रवाना हो गयी.

By HARIBANSH KUMAR | June 14, 2025 8:50 PM
an image

गया जी. गया जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में चयनित अंडर-18 बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए शनिवार को जहानाबाद के लिए रवाना हो गयी. बालिका वर्ग की अंडर-18 टीम की कप्तान दीपशिखा कुमारी के नेतृत्व में वैष्णवी कुमारी, पिंकी कुमारी, दीपशिखा, साक्षी पाल, यूतिका कुमारी, गुड़िया, पूजा कुमारी शर्मा, मुस्कान कुमारी, अनिशा कुमारी, सिमरन कुमारी शामिल हैं. टीम की कोच की जिम्मेदारी आशीष सिंह को दी गयी है. वहीं बालक वर्ग के कप्तान अमन सिंह के नेतृत्व में पृथ्वी कुमार राज, रितिक कुमार रजक, आलोक राज, नवीनकांत, विकास चौहान, सूर्यम कुमार, हिमांशु कुमार, अमन राज, डोरियन कुमार, संदीप कुमार, सय्यम कुमार, रितिक रौशन, बिट्टू कुमार, प्रिंस कुमार शामिल हैं. इस टीम के कोच अफिक़ुल रहमान हैं. टीम प्रबंधक सुमित कुमार रहेंगे. टीम चयन के उपरांत, गया जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन आनंद शंकर तिवारी के नेतृत्व में दोनों टीमों को आगामी ज़ोनल प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद के लिए रवाना किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version