Gaya News : अमर्यादित भाषा के प्रयोग पर बवाल, हाथापाई होते-होते बची

Gaya News : शनिवार को आंबेडकर मार्केट स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही.

By PRANJAL PANDEY | June 14, 2025 10:42 PM
feature

गया जी. शनिवार को आंबेडकर मार्केट स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला पर्षद की बैठक हंगामेदार रही. बैठक निर्धारित समय से करीब 50 मिनट देरी से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (डीडीसी) नवीन कुमार और अन्य वरिष्ठ जिलास्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण शुरू हो सकी. बैठक की शुरुआत में जिप सदस्य कुंदन कुमार ने जिलास्तरीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर आपत्ति जतायी और बैठक को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा. इस पर कई पर्षद सदस्यों ने समर्थन जताया. हालांकि, अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के हस्तक्षेप और डीडीसी के पहुंचने के बाद बैठक प्रारंभ हो सकी.

कई विभागों पर आरोप, समीक्षा से नाखुश दिखे पार्षद

पिछली बैठक में दिये गये एजेंडों का संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर सदस्यों ने बिजली, शिक्षा, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण समेत कई विभागों के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की. डीडीसी ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि अधिकतर अधिकारी पितृपक्ष मेला को लेकर आयोजित डीएम की बैठक में शामिल थे.

बिजली विभाग के दो अधिकारी किये गये बाहर

सदन की मांग पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को डीडीसी नवीन कुमार द्वारा सदन से बाहर किया गया. डीडीसी ने आश्वासन दिया कि इनके खिलाफ डीएम से कार्रवाई की सिफारिश की जायेगी. मीडिया को भी सदन से बाहर रहने का निर्देश दिया गया.

अंत में विकास योजनाओं व समस्याओं पर हुई चर्चा

मेडिकल कॉलेज की प्राथमिकता है बेहतर इलाज

मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने सदन को बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी रोगियों को बेहतर इलाज देना उनकी प्राथमिकता है. साथ ही गुरुआ के कलौना पहाड़ की बंदोबस्ती सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी ने की और उन्होंने सभी विभागों से जवाबदेही तय करने व योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version