नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री बालिका सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण प्रोग्राम के अंतर्गत वैक्सीनेशन किया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत नौ से 14 वर्ष के 76 बालिकाओं एचपीवी टीकाकरण लगाया गया. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी तथा निजी विद्यालय में नौ से 14 वर्ष के छात्राओं को क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन किया जायेगा. जिसकी शुरुआत की गयी है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के टीम एवं छात्राओं मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें