Gaya News: प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर शुभकामना, बधाई और प्रेम का इजहार करने की परंपरा विश्व के कई देशों में वर्षों से चली आ रही है. वैलेंटाइन वीक एक सप्ताह तक मनाया जाता है. सात फरवरी को रोज डे के साथ यह त्योहार शुरू व 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ संपन्न होगा. दुनिया के अधिकतर कपल और युवा वेलेंटाइन वीक को जश्न के रूप में मनाते हैं. वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई के कारण अधिकतर लोग गुलाब का फूल, ग्रीटिंग्स कार्ड व अन्य उपहार की वस्तुओं को देकर वैलेंटाइन डे पर प्रेम का इजहार कर रहे हैं. हालांकि ग्रीटिंग्स कार्ड के कारोबारी पीके जैन ने कहा कि मोबाइल फोन के आने से अब अधिकतर लोग व्हाट्सएप, टेलीफोन, एसएमएस व अन्य डिजिटल माध्यम से वैलेंटाइन डे की बधाई प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को दे रहे हैं. इसके कारण ग्रीटिंग्स कार्डों की बिक्री अब नहीं के बराबर हो रही है. वहीं फूलों के कारोबारी रवि मधुकर ने बताया कि आवक अधिक होने से वैलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल 10 से 25 रुपये तक प्रति पीस बिक रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में वैलेंटाइन डे पर करीब 10 हजार पीस गुलाब फूल के कारोबार होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें