गया जी. धनबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रेन के रखरखाव व सिस्टम की जांच की. इसके अलावा हावड़ा-गया वंदे भारत के पैंट्रीकार का जायजा लिया. इस दौरान अनियमितता पाये जाने के बाद पैंट्रीकार संचालक पर 7580 रुपये जुर्माना लगाते हुए फटकार लगायी. एडीआरएम ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेन के अंदर से लेकर बाहर तक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. अन्यथा आप लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद एडीआरएम ने गाड़ी संख्या 22304 गया- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट जांच करते हुए एक बेटिकट व्यक्ति को पकड़ा. पकड़े गये बेटिकट यात्री पर 1445 रुपये जुर्माना वसूला गया.
संबंधित खबर
और खबरें