वयोवृद्ध किसान नेता जगदेव यादव का निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

कोंच प्रखंड अंतर्गत शेगांव पंचायत के प्यारेचक निवासी वयोवृद्ध किसान नेता जगदेव प्रसाद का गुरुवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 100 वर्ष से ऊपर थी.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 11, 2025 8:19 PM
an image

गया. कोंच प्रखंड अंतर्गत शेगांव पंचायत के प्यारेचक निवासी वयोवृद्ध किसान नेता जगदेव प्रसाद का गुरुवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 100 वर्ष से ऊपर थी. आजादी के पूर्व से लेकर वर्तमान तक किसानों के प्रबल समर्थक रहे. किसानों की समस्याओं के बारे में सर्वाधिक चिंतित एवं समाधान के प्रति जागरूक रहा करते थे. बताया गया कि आजादी के समय भूमिगत रहकर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. तीन चार पीढियों के अभिभावक के जाने से परिवार व समाज ने शून्यता सी महसूस की जा रही. उनके पुत्र राम नरेश यादव, पौत्र योगेंद्र कुमार, राम व उनके दामाद विजय यादव, मनोज कुमार निराला, सत्यवती कुमारी, निखिल कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार सहित चिंता देवी, मनोरमा देवी , नाती धर्मेंद्र कुमार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version