मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे पंचायत अंतर्गत पचम्बा गांव में कुछ दिन पहले बर्थडे पार्टी में डीजे की धुन पर हाथों में देशी पिस्टल लेकर डांस करने का वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरस हो रहा था. इधर, स्थानीय पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पचम्बा गांव में एक बर्थडे पार्टी समारोह में एक युवती व एक युवक हाथों में पिस्टल लहराकर डांस करते नजर आये थे. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वायरल वीडियो के आधार पर युवती प्रिया कुमारी व युवक राकेश कुमार की पहचान कर ली गयी है. दोनों किस गांव निवासी हैं, उसकी भी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें