परैया. परैया खुर्द पंचायत के इगुनी टोला महाराजगंज में बिजली के जर्जर तार के कारण ग्रामीणों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है. जर्जर एलटी तार के गिरने के कारण सोमवार को रामजी यादव की पुत्री नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे ग्रामीणों ने आनन फानन में मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया. उसका इलाज जारी है. जर्जर तार के लगातार दूसरे दिन टूटने से मंगलवार दोपहर भी दो ग्रामीण व एक मवेशी उसके चपेट में आ गये. घायलों की पहचान महेंद्र यादव व रामस्वरूप प्रजापत से हुई है. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में किया जा रहा है. घटना में महेंद्र यादव का मवेशी भी घायल है. जर्जर तार के बारिश व आंधी में टूटने से जान माल का खतरा भी मंडरा रहा है. जेइ को ग्रामीणों ने आवेदन भी दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें