गया जी. मोक्षधाम गया जी में आगामी छह सितंबर से आरंभ होने वाले 17 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना जतायी गयी है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण करेंगे. पितृपक्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि मेले की मुख्य गतिविधियां विष्णुपद मंदिर परिसर में संचालित होंगी. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पूजा-पाठ, कर्मकांड व तर्पण में भाग लेंगे. इस कारण यहां की व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें