Vishnupad Corridor: कुछ ऐसा होगा विष्णुपद कॉरिडोर का नजारा, संभावित डायग्राम देख आप भी कहेंगे- वाह !

Vishnupad Corridor: केंद्र सरकार की ओर से गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पर्यटन गलियारे के निर्माण का ऐलान किया गया था. जिसके बाद अब विभाग की ओर से संभावित डायग्राम जारी कर दिया गया है. बता दें कि, यह डायग्राम सु्र्खियों में छा गया है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके निर्माण में कुल 61.96 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

By Preeti Dayal | May 26, 2025 4:49 PM
an image

Vishnupad Corridor: केंद्र सरकार की ओर से इसी साल गया जी के विष्णुपद मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया. मंदिर में पर्यटन गलियारे के निर्माण का ऐलान किया गया. जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था. इसी बीच पर्यटन गलियारे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि, इसे लेकर संभावित डायग्राम जारी कर दिया गया है, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्षित कर लिया है. डायग्राम में विष्णुपद कॉरिडोर को लेकर रूपरेखा को बताया गया. साथ ही कहां-कहां कितना खर्च होगा, यह भी जानकारी दी गई है.

निर्माण कार्य में कहां-कहां कितने होंगे खर्च ?

जानकारी के मुताबिक, निर्माण कार्य में करीब 36.47 करोड़ रुपए, साइट डेवलपमेंट और बाउंड्री वॉल में 6.47 करोड़, पाथवे डेवलपमेंट में करीब 1.7 करोड़, इंटरनल इलेक्ट्रिकल, सोलर पावर जेनरेशन सिस्टम में 2.2 करोड़, गेट वर्क्स में 7.29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. विष्णुपद मंदिर गलियारा को लेकर 57.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावे 4 करोड़ 22 लाख रुपए और खर्च होंगे, जो कि विभिन्न सर्विस के खर्च बताए गए हैं. इस तरह कुल मिलाकर देखा जाए तो, 61.96 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की प्लानिंग है.

मुक्तिधाम को भी कॉरिडोर में किया शामिल

इसके साथ ही निर्माण कार्य को लेकर भी यह बताया गया कि, कॉरिडोर के निर्माण कार्य के पहले चरण में पाथ-वे, शेड भवन और वैकल्पिक पहुंच पथ बनाया जाएगा. तो वहीं, मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार फल्गु नदी की तरफ से होगा. जहां से तीर्थ यात्री प्रवेश करेंगे और भगवान विष्णु का दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर में तीर्थ यात्रियों के लिए उचित सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि, गयाजी के लोगों के बीच कॉरिडोर के निर्माण कार्य को लेकर खास उत्सुकता देखी जा रही है. यह भी बता दें कि, बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा डायग्राम में मुक्तिधाम को भी कॉरिडोर के अंदर शामिल किया जाएगा. मुक्तिधाम में स्थित मशान बाबा का मंदिर के सौंदर्यीकरण को भी योजना बनाई गई है. ऐसे में लोगों को बस कॉरिडोर के निर्माण का इंतजार है.

Also Read: Bihar School: प्रारंभिक विद्यालयों में अब इस तरह जाएगा प्रश्न पत्र, शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version