सिलौंजा में बन रहे सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने लिया जायजा

बेहतर गुणवत्ता के साथ नक्शे के मुताबिक समय पर काम पूरा कराने का दिया निर्देश

By KALENDRA PRATAP SINGH | June 23, 2025 9:03 PM
an image

बेहतर गुणवत्ता के साथ नक्शे के मुताबिक समय पर काम पूरा कराने का दिया निर्देश

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया के सिलौंजा के पास तैयार हो रहे सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड की प्रतिकृति बनाने का काम में तेजी लाने को लेकर सोमवार को वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंदर सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. यहां लगभग 40 एकड़ जमीन पर करीब 14 करोड़ की लागत से सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का निर्माण किया जाना है. यहां काम जारी है व इसमें प्रयुक्त हो रहे मेटेरियल के साथ ही तैयार प्राक्कलन व नक्शा के अनुरूप काम कराने का निर्देश प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने दिया. यहां बन रहे पार्क क्षेत्र का जायजा लिया व बेहतर गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा कराने को कहा. उल्लेखनीय है कि बोधगया में पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर सिलौंजा में सेवन वंडर ऑफ द वर्ल्ड का निर्माण किया जा रहा है व इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. अधिकारियों ने निर्माण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की व सभी क्षेत्रों को देखा. इनके साथ डीएफओ शशिकांत भी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version