वॉलीबॉल में विवेकानंद सदन बना चैंपियन

गया न्यूज : सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग में अंतर सदन प्रतियोगिता आयोजित

By KALENDRA PRATAP SINGH | May 19, 2025 8:10 PM
an image

गया न्यूज :

सीयूएसबी के शारीरिक शिक्षा विभाग में अंतर सदन प्रतियोगिता आयोजित

वरीय संवाददाता, गया जी.

पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा, छात्र व युवा कल्याण निदेशालय बिहार के सहायक निदेशक संजय कुमार व विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय बिहार के सहायक निदेशक नरेश चौहान व एथलेटिक्स एसोसिएशन गया के सचिव जितेंद्र कुमार मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों को प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सफलता पाने का कोई भी शार्ट-कट नहीं होता और अपने लक्ष्य को पाने के लिए सदैव कड़ी मेहनत करें तथा जहां भी आपका कार्यस्थल हो, वहां अपना शत-प्रतिशत योगदान दें. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया और मैच आरंभ कराया.

विवेकानंद सदन ने मालवीय सदन को हराया

मैच में विवेकानंद सदन ने मालवीय सदन को 25-20, 23-25 व 25-16 के अंतर से पराजित किया तथा मैच के दौरान विवेकानंद सदन के प्रवीण एक्का, चंदन कुमार, आनंद कुमार, सुमित टिर्की ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी और मालवीय सदन की तरफ से आयुष पाल, नीलेश व प्रवीण विवेक ने शानदार प्रदर्शन किया. ऑफिसियल टेबल पर विकास कुमार, सूरज कुमार व रवि पांडेय ने अपना योगदान दिया. प्रतियोगिता के दौरान शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो उषा तिवारी, डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल, आरएल उद्रीष्णा देवरी व शोध छात्र लव दास, ऋतिक कुमार, रितेश चौधरी व सोनू कुमार उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किये. इससे पहले स्वागत भाषण प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रवीण एक्का ने दिया व मुख्य अतिथि का स्वागत विवेकानंद सदन के कप्तान विकास यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. विशिष्ट अतिथियों का स्वागत मालवीय सदन के कप्तान प्रवीण सिंह और चंदन कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version