एमयू में कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन
मगध विवि परिसर में लगेंगे दो लाख पौधे,
पुरस्कृत किये गये अव्वल प्रतिभागी
फोटो- गया बोधगया 221- कारगिल विजय दिवस समारोह में मौजूद कुलपति, प्राध्यापक व स्टूडेंट्स
वरीय संवाददाता, बोधगया.
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी विशेष उल्लेख किया व मगध विश्वविद्यालय में प्रस्तावित दो लाख पौधारोपण अभियान की घोषणा करते हुए इसे बिहार के लिए एक हरित क्रांति की संज्ञा दी. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो संजीव कुमार गुप्ता रहे. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय से अपने लंबे जुड़ाव और 27 वर्ष पूर्व सासाराम में एनएसएस के अनुभवों को साझा करते हुए बुद्ध के मध्यम मार्ग को आत्मसात करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में भाषण, नृत्य व संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. भाषण प्रतियोगिता में तनु कुमारी (जगजीवन कॉलेज) ने प्रथम, नंदिनी (गया कॉलेज) ने द्वितीय व मुस्कान चंद्रा (गया कॉले – द्वितीय इकाई) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
छात्रा ने दी मधुर प्रस्तुति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है