छकरबंधा में चला ऑपरेशन, सुराग मिलने पर दबोचा गया नक्सली
रविवार को 29वीं वाहिनी एसएसबी, गया की ‘सी’ समवाय डुमरिया और एसटीएफ भदवर की टीम ने छकरबंधा गांव में दबिश दी. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह ऑपरेशन चलाया और वीफन यादव को धर दबोचा. वह छकरबंधा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है और गया के डुमरिया थाने में उसके खिलाफ दो बड़े आपराधिक मामले दर्ज थे.
हत्या और अपहरण में था शामिल
वीफन यादव पर 22 सितंबर 2013 और 7 दिसंबर 2014 को दर्ज मामलों में हत्या, अपहरण, दंगा, आपराधिक साजिश और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई थीं. वर्ष 2014 में उसने एक व्यक्ति का अपहरण कर जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पहले ही चार लोग जेल भेजे जा चुके हैं. सुरक्षाबलों ने उसे डुमरिया थाने के हवाले कर दिया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: पीएम मोदी की सभा से पहले भागलपुर बना सुरक्षा का किला, चप्पे-चप्पे पर पहरा, आसमान से भी रहेगी नजर
नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. नक्सल प्रभावित गया जिले में यह कार्रवाई सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे इलाके में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को करारा झटका लगा है. सुरक्षाबलों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में नक्सल विरोधी अभियान और तेज किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें