Video: सीएम नीतीश के खास मंत्री का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- महादेव से प्रार्थना है, इस बार उनकी यात्रा पूरी हो

Video: मंत्री अशोक चौधरी शनिवार को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने गया पहुंचे थे. जहां उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा. इसके अलावा उन्होंने BPSC और खान सर को लेकर भी कुछ बातें कहीं. जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा...

By Anand Shekhar | December 7, 2024 5:51 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और राज्य सरकार में ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी शनिवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के मानपुर भुसुंडा मैदान में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कोई भी यात्रा पूरी नहीं होती, उनकी हर यात्रा अधूरी रह जाती है, जिसके बाद वो दो- तीन चरणों में यात्रा पूरी करने की बात करते हैं. हम खुद महादेव से प्रार्थना कर रहे हैं कि कम से कम इस बार तो उनकी यात्रा पूरी हो जाए.

BPSC अभ्यर्थियों पर कही ये बात

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर अशोक चौधरी ने कहा कि जिस मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे थे, सरकार ने वह काम किया हीं नहीं है. जब खान सर से सारी बातें हो चुकी हैं, तो इस तरह के आंदोलन का कोई मतलब नहीं है. कुछ लोग जानबूझकर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं और उन्हें सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है.

कार्यकर्ताओं का उत्साह बनाए रखने के लिए होता है सम्मेलन

इस दौरान जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा समय-समय पर ऐसा किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखना है ताकि कार्यकर्ता सक्रिय रहें. इस बार विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव भी संपन्न हो गए. कार्यकर्ताओं का उत्साह बनाए रखने के लिए समय-समय पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं. उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है.

Also Read : Bihar News: बिहार-यूपी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर, मदनपुर मोड़ से पनियहवा तक बनेगी सड़क

Also Read : रहस्यों से भरा है बिहार का ये ऐतिहासिक किला

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version