छोटी-छोटी समस्याओं के कारण वाटर सप्लाइ बंद, जल संकट गहराया
शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की बढ़ती समस्या को लेकर बीडीओ स्नेहिल आनंद व प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों और पीएचइडी के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की.
By ROHIT KUMAR SINGH | April 25, 2025 8:11 PM
शेरघाटी.
शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की बढ़ती समस्या को लेकर बीडीओ स्नेहिल आनंद व प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों और पीएचइडी के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक के बाद बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कई नल जल योजनाएं खराब हैं जिसकी सूचना आने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे यथाशीघ्र दुरुस्त करने को लेकर बातचीत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी मुखिया पंचायत समिति सदस्यों ने अवगत कराया की कहीं मोटर खराब रहने के कारण तो कहीं स्टार्टर खराब रहने के कारण नल जल योजना बंद है. इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. इधर पीएचइडी के अधिकारियों ने बैठक के उपरांत कहा कि एक सप्ताह के भीतर बंद पड़े सभी नल जल योजना की मरम्मत करायी जायेगी और पेयजल आपूर्ति बहाल की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार नल जल योजना की मरम्मती अगर नहीं की गयी, तो इसकी शिकायत जिले के वरीय अधिकारियों से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .