गुरुआ. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शशि कुमार की माता रमा देवी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता और समाजसेवी शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पहुंचे. सभी ने रमा देवी के समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया और शोकाकुल परिवार को धैर्य बनाये रखने की सलाह दी. परिवारजनों ने सबका आभार जताया और कहा कि रमा देवी का जीवन समाज सेवा व संघर्ष की मिसाल बना रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें