Gaya News : 2028 तक हम हरित क्षेत्र को 17 प्रतिशत करेंगे : मंत्री

Gaya News : पूरी दुनिया के लोग जलवायु परिवर्तन के प्रकोपों से चिंतित हैं. आखिर इससे कैसे निबटा जाये. पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सिर्फ विभाग की नहीं, बल्कि आमजनों की भी है.

By PRANJAL PANDEY | April 23, 2025 10:57 PM
feature

गया. पूरी दुनिया के लोग जलवायु परिवर्तन के प्रकोपों से चिंतित हैं. आखिर इससे कैसे निबटा जाये. पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सिर्फ विभाग की नहीं, बल्कि आमजनों की भी है. जब तक लोगों की जनभागीदारी नहीं होगी, हरित क्षेत्र बढ़ाना संभव नहीं है. फिर भी बिहार ने जो बदलाव किये हैं. पूरे देश में किसी सरकार ने ऐसा बदलाव नहीं किया है. ये बातें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कही. मंत्री बुधवार को गया वन प्रमंडल में चल रहे विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने गया पहुंचे थे. बताया कि कुछ वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने देश में राज्यों का वन से संबंधित समीक्षा की थी. उसमें बिहार में वन क्षेत्र लगभग सात प्रतिशत था. अभी बिहार का वन क्षेत्र है 12.55 प्रतिशत और हरित क्षेत्र 2:5 प्रतिशत है. मतलब टोटल हरित क्षेत्र 15.05 प्रतिशत है. 2028 तक हम इस हरित क्षेत्र को 17 प्रतिशत करेंगे.

लोगों से हर रविवार पर्यावरण के नाम पर काम करने की अपील

मंत्री ले लोगों से आग्रह किया है कि हर रविवार पर्यावरण के नाम करें. पिछले पर्यावरण दिवस को पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम स्लाेगन दिया और पूरे देश में करोडों पौधे लगे. हम बिहार के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि हर रविवार पर्यावरण के नाम एक घंटे दीजिए मां के नाम, पिता के नाम, दोस्तों के नाम पे़ड़ लगाएं. इस तरह पेड़ लगाते जायें. ताकि पर्यावरण को संरक्षित कर सके.

कंडी नवादा में जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version