गया. पूरी दुनिया के लोग जलवायु परिवर्तन के प्रकोपों से चिंतित हैं. आखिर इससे कैसे निबटा जाये. पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सिर्फ विभाग की नहीं, बल्कि आमजनों की भी है. जब तक लोगों की जनभागीदारी नहीं होगी, हरित क्षेत्र बढ़ाना संभव नहीं है. फिर भी बिहार ने जो बदलाव किये हैं. पूरे देश में किसी सरकार ने ऐसा बदलाव नहीं किया है. ये बातें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कही. मंत्री बुधवार को गया वन प्रमंडल में चल रहे विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने गया पहुंचे थे. बताया कि कुछ वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने देश में राज्यों का वन से संबंधित समीक्षा की थी. उसमें बिहार में वन क्षेत्र लगभग सात प्रतिशत था. अभी बिहार का वन क्षेत्र है 12.55 प्रतिशत और हरित क्षेत्र 2:5 प्रतिशत है. मतलब टोटल हरित क्षेत्र 15.05 प्रतिशत है. 2028 तक हम इस हरित क्षेत्र को 17 प्रतिशत करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें