Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से एक महिला समेत चार गायों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया 36 जिलों के लिए अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के सासाराम में वज्रपात से एक महिला समेत चार गायों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.

By Radheshyam Kushwaha | March 22, 2025 10:07 PM
an image

Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव जारी है. अररिया में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिस कारण नगर पंचायत जोकीहाट की मुख्य सड़क पर जल-जमाव हो गया. वहीं नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर पहाड़ी स्थित हरैयाडीह गांव में वज्रपात से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं, जोन्हा गांव के समीप कर्मडीहा गांव में चार पशुओं की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी. घटना के बारे में पिपरडीह पंचायत के मुखिया योगेंद्र उरांव ने जानकारी दी.

बारिश से अररिया में जल जमाव की स्थिति

अररिया में शनिवार को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिये छोटे बच्चों के साथ पहुंची महिलाओं को जल-जमाव के बीच अस्पताल जाना पड़ा. शनिवार को हुई वर्षा के कारण बाजार की मुख्य सडक कॉलेज चौक से रेफरल अस्पताल होकर डाकबंगला तक जाने वाली सड़क पर जल-जमाव के कारण लोगों को सड़क पार करने में परेशानी हो रही है. रोजेदारों को सड़क पर पानी होने से आवागमन में परेशानी हुई जिस कारण लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि मौसम विभाग ने 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दो जगहों पर वज्रपात से एक वृद्ध महिला और चार गायों की मौत

सासाराम स्थित नौहट्टा थाने को दी गयी सूचना में बताया गया कि शुक्रवार की रात तेज आंधी-पानी के साथ वज्रपात भी हुई. इससे हरैयाडीह गांव में सात महीने से अपनी बेटी के घर रह रही मुन्ना कुंवर (60) पति स्वर्गीय भोला उरांव रेहल निवासी की वज्रपात से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस वज्रपात की घटना कर्मडीहा, जोन्हा गांव के समीप भी पशुओं पर देखी गयी. इसमें चार गायों की मौत हो गयी. नौहट्टा थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता

बेमौसम बारिश से आम के मंजर को अधिक नुकसान हुआ है. इसके साथ ही तेलहन दहलन के अलावा गेहूं के फसल पर भी प्रभाव पड़ा है. खेतों में खड़ी फसल तेज़ आंधी, बारिश और ओलों के कारण बिछ गई, जिससे दानों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. खेतों में पड़ी फसल को देखकर किसान हताश हैं. वहीं कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, खेतों में बिछी हुई फसल में नमी बढ़ने से दानों का वजन कम हो सकता है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित होगी.

Also Read: Love: भाभी का हुआ देवर से प्यार, महिला का पति ने किया बवाल, जब पुलिस की हुई एंट्री तो…

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version