Wedding: जयमाला के दौरान हुई हिंसक झड़प, पिता को पिटता देख स्टेज से दूल्हा फरार

Wedding: जयमाला के दौरान दूल्हा पक्ष के कुछ लोग मंच पर सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे. इस पर दुल्हन के मौसेरे भाई को गुस्सा आ गया, और उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया.

By Ashish Jha | May 9, 2025 10:46 AM
an image

Wedding: गया. बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान जयमाला के वक्त गुब्बारे फोड़ने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में हुई इस घटना में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता को पिटता देख दूल्हा और बाराती मौके से फरार हो गए, जबकि दुल्हन फेरों के लिए मंडप में इंतजार करती रही, लेकिन शादी पूरी नहीं हो सकी. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव की है.

दूल्हे के भाई से हुई मारपीट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे की बारात विजय यादव के घर आई थी. बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष ने पूरे उत्साह के साथ किया. नाश्ता-पानी और डीजे पर नाच-गाने के बाद बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. द्वार पूजा के बाद जयमाला की रस्म शुरू हुई. जयमाला के दौरान दूल्हा पक्ष के कुछ लोग मंच पर सजाए गए गुब्बारे फोड़ने लगे. इस पर दुल्हन के मौसेरे भाई को गुस्सा आ गया, और उसने दूल्हे के भाई को थप्पड़ जड़ दिया.

इधर-उधर भागने लगे बाराती

इस छोटी सी बात देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आईं. मारपीट शुरू होते ही बारातियों में भगदड़ मच गई. दूल्हा पक्ष के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. इस अफरा-तफरी में दूल्हा भी अपने परिवार और बारातियों के साथ मौके से फरार हो गया. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. दुल्हन फेरों के लिए इंतजार करती रही.

दूल्हा पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं

दुल्हन पक्ष ने शादी को बचाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे का परिवार इस घटना से इतना आक्रोशित था कि वे अब शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. दूल्हे ने कहा, “अभी कुछ नहीं कह सकता. मामला शांत होने के बाद ही कुछ सोचूंगा.” दूसरी ओर, दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्होंने बारात का स्वागत पूरी गर्मजोशी से किया था, लेकिन गुब्बारे फोड़ने की छोटी सी बात को लेकर बवाल हो गया. फतेहपुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की, लेकिन अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Also Read: Bihar News : सिंदूरदान के वक्त मंडप से फरार हुआ दूल्हा, घंटों इंतजार के बाद खुला ये राज

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version