गुरुआ में नये पशु चिकित्सा प्रभारी का स्वागत, पुराने को विदाई

गुरुआ प्रखंड के पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को नये प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 18, 2025 5:55 PM
an image

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को नये प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर पशु चिकित्सा केंद्र के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. डॉ सुनील कुमार इससे पहले नवादा जिले के रोह प्रखंड में पशु चिकित्सा प्रभारी के पद पर कार्यरत थे. गुरुआ में पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि वे पशु स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र के पशुपालकों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायेंगे. वहीं, पूर्व प्रभारी डॉ मृत्युंजय कुमार का स्थानांतरण जहानाबाद जिले में कर दिया गया है. इस अवसर पर उन्हें विदाई दी गयी और उनके अब तक के कार्यों के लिए आभार प्रकट किया गया. कार्यक्रम में राजीव कुमार, कुनाल सिंह दांगी, ब्रजेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति व चिकित्सा केंद्र के कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version