Gaya News : टिकारी इलाके में योजना को पूर्ण किये बगैर कर ली निकासी, जांच का आदेश

Gaya News : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 15 फरियादियों की शिकायतों को सुना.

By PRANJAL PANDEY | June 10, 2025 10:22 PM
feature

गया जी. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम शशांक शुभंकर ने 15 फरियादियों की शिकायतों को सुना. साथ ही उसके निबटारे को लेक संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एक आवेदक ने डीएम को बताया कि टिकारी प्रखंड कार्यालय में योजना पूर्ण नहीं हुई है और राशि निकासी हुई है. इस मामले पर डीएम ने टिकारी एसडीओ व बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, एक अन्य आवेदक ने डीएम को बताया कि अवैध बालू परिवहन में वाहन को जब्त किया गया था. खनन विभाग में फाइन की राशि जमा करवा दी गयी है, वाहन को अबतक विमुक्त नहीं किया गया है. इस मामले पर डीएम में जिला खनन पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया. आवेदक ने डीएम से रैयती जमीन पर नाली निर्माण को रोकने का अनुरोध किया है. डीएम ने बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. एक फरियादी ने डीएम बताया कि उनकी निजी जमीन पर 33 हजार वोल्ट का तार गुजरने के कारण कोई घटना होने का डर लगा रहता है. बिजली विभाग के अधिकारियों को अनेकों बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. डीएम ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जांच करते हुए उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version