टिकारी. संडा पंचायत के घिरसिंडी गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से रंजू देवी नामक महिला की मौत हो गयी. पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा ने बताया कि रंजू देवी शाम को गाय चराने के लिए निकली थीं. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी और वज्रपात की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतका के दो छोटे बच्चे हैं और पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. महिला की असमय मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है. मुखिया रामजी शर्मा ने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पारिवारिक लाभ योजना और आपदा राहत कोष से भी सहायता दिलाने की प्रक्रिया की जायेगी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया जी भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें