Gaya: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

Gaya: गुरुआ थाना क्षेत्र के परसावां कला गांव की एक महिला का दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण हुआ था. जहां गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | February 27, 2025 7:51 PM
an image

Gaya: प्रमोद कुमार वर्मा: गुरुआ थाना क्षेत्र के परसावां कला गांव के किसान रविरंजन यादव की पत्नी ऊषा देवी का दो दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में बंध्याकरण का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद बुधवार को एक युवक ने महिला को इंजेक्शन लगाया. जिसके बाद उसकी छटपटाहट बढ़ने के बाद उसकी मौत हो गई. मौत की खबर धीरे धीरे आग की तरह फैल गयी. और परिजन समेत लोगो की भीड़ जुट गयी. भीड़ जुटते देख स्वस्थ्य कर्मी इधर उधर खिसक गये. जिससे उग्र लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

इलाज के अभाव में महिला ने तोड़ा दम  

परिजनों ने बताया कि मरीज की स्थिति बिगड़ने के बाद हम लोग ने डाॅक्टर को सूचना देने की कोशिश की.  लेकिन काफी देर तक किसी स्वास्थ्य कर्मी से मुलाकात नहीं हो पाया. इसके कारण इलाज के अभाव में महिला ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य केंद्र में डिप्टी पर तैनात आयुष चिकित्सक डाॅ मो. यूसुफ ने बताया कि मैंने मरीज को देखकर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया था. इसी बीच उसकी मौत हो गई थी. बंध्याकरण का ऑपरेशन डाॅ तनवीर आलम के द्वारा किया गया था. इस घटना में मृतक के पिता ने चिकित्सा प्रभारी, आयुष चिकित्सक,प्रबंधक,एएनएम समेत  छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

मौके पर पहुंचे RJD विधायक

इस घटना की जानकारी पाकर गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव एवं गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. और उचित कारवाई का भरोसा दिया. तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया की शव को अंत्यपरिक्षण के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया है. पुलिस मामले को गम्भिरता से लेते हुए छानबीन में जुट गयी है.

तीन बच्चों का कौन करेगा देखभाल

परिजनो ने बताया मृतिका के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है. बडा पुत्र पांच वर्ष का है, मंझली पुत्री तीन वर्ष की है. और सबसे छोटी पुत्री अभी मात्र दस माह की है. इन बच्चो को कुछ पता नहीं है कि क्या हुआ है. क्यों भीड़ लगी है. परिजनो को रोते देख बच्चे भी रो रहे है. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version