
गया न्यूज :
आर्थिक व सामाजिक स्थिति मजबूत करने में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर दिया बल
संवाद रथों के माध्यम से वीडियो दिखा कर सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी
गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने आयोजित किया महिला संवाद
वरीय संवाददाता, बोधगया.
बोधगया में गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने महिला संवाद आयोजित किया. इसमें महिलाओं ने घरेलू हिंसा, दहेज एवं बाल विवाह को रोकने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. उन्होंने के समाज के निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया. साथ ही अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत करने एवं आय को बढ़ाने के प्रयासों के विषय में बात की. महिलाओं ने पीने के पानी, शौचालय व स्थानीय समस्याओं को दूर करने की आकांक्षा व्यक्त की. इसी प्रकार अन्य जगह जैसे डुमरिया, मोहड़ा, शेरघाटी में भी महिलाओं ने अपनी विभिन्न आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य करने की बात कही. शेरघाटी की पार्वती समूह की दीदी ने भी नल-जल योजना व जल निकासी की समस्या के समाधान की बात की. महिलाओं को अपेक्षा है कि सरकार इन्हें दूर करने का प्रयास करेगी.उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों में स्थित 54 महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजना किया गया, जिसमें अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. एलसीडी लगे संवाद रथों के माध्यम से वीडियो दिखा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश (संवाद पत्रों ) एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी वाले लीफलेट्स का वितरण किया जा रहा है, ताकि अधिक-से-अधिक महिलाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके.
छात्राओं को मिला प्रोत्साहनमहिला संवाद कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे महिला आरक्षण, कन्या उत्थान योजना, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी है. गंगा ग्राम संगठन की जीविका महिलाओं ने कहा कि मैट्रिक, इंटर व ग्रेजुएशन में पास होने से छात्राओं को जो पैसा मिलता है, उससे लड़कियों का पढ़ना आसान हुआ है. उन्हें प्रोत्साहन मिलता है. गंगा ग्राम संगठन से जुड़ी कई दीदियों की बच्चियों को प्रोत्साहन राशि मिली, जिसका उपयोग उन्होंने आगे की पढ़ाई में किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है