Home बिहार मुजफ्फरपुर थाने में केस करने के डर से मां- बेटे को गोदा था चाकू, आरोपी चंदन गिरफ्तार

थाने में केस करने के डर से मां- बेटे को गोदा था चाकू, आरोपी चंदन गिरफ्तार

0
थाने में केस करने के डर से मां- बेटे को गोदा था चाकू, आरोपी चंदन गिरफ्तार

: पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को किया गया बरामद

: जख्मी मां के बयान पर थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी

: बेटा की हालत बनी है नाजुक,पटना में चल रहा इलाज

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में मां पूनम देवी (45) व बेटा गुलशन कुमार को (20) को चाकू से गोदने के आरोपी चंदन पासवान को पुलिस ने दबोच लिया है. उसके निशानदेही पर आरोपी के घर के सामने झाड़ी से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा करते हुए नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि आरोपी व पीड़ित का घर आसपास ही है. हाेली के समय दोनों परिवार के बीच में हल्की- फुल्की मारपीट हुई थी. इसको लेकर पूनम देवी ने एसडीओ पूर्वी के कोर्ट में आवेदन दिया था. चंदन पासवान शिकायत वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. उसको डर था कि अब उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा देगी. चंदन पासवान ने शिकायत वापस लेने के लिए आसपास के जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायत भी बुलाई थी. पूनम देवी ने इसको गंभीरता से नहीं ली. इस बीच आरोपी चंदन पासवान रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास चाकू लेकर पूनम देवी के घर में घुस गया और दोनों मां- बेटे को चाकू मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस एक्शन में आयी. थानेदार रमण राज के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया. वारदात के समय आरोपी जो शर्ट पहना था उसपर खून के धब्बे मिला है. उसको भी जब्त किया गया है. इधर, पेट में चाकू लगने से गुलशन कुमार का लाद बाहर आ गया हुआ है. पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

सिकंदरपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पूनम देवी ने बताया है कि वह रविवार की शाम अपने घर पर थी. इसी दौरान आरोपी चंदन पासवान अपने हाथ में चाकू लेकर आया और उसकी हत्या करने के नियत से हमला कर दिया. दाहिना व बायें हाथ में चाकू मार दिया. हल्ला सुनकर उसका लड़का गुलशन कुमार बचाने आया तो उसकी हत्या करने के नियत से पेट में चाकू मार दिया. उसके पेट से पूरा लाद बाहर आ गया. पहले उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल, फिर एसकेएमसीएच और वहां से पटना अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया. जहां हालत नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version