टिकारी. बिहार महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रिया कुमारी की अध्यक्षता में व गया पार्टी ऑब्जर्वर रेखा हिरन की देखरेख में और गया जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजी बिगहा गांव में महिला संवाद सह सामाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. रिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के अंतर्गत बिहार में दो जगहों पर सैनिटरी पैड बनाने की मशीन लगी है. इससे काफी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिला है. पार्टी की ऑब्जर्वर रेखा हिरन ने कहा कि आज महिलाओं को उनका अधिकार समझने की जरूरत है.जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी लोगों के बारे में सोचती है और उन्हें उनके अधिकार को दिलाने की बात करती है.
संबंधित खबर
और खबरें