अर्श राज ने ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

उत्तराखंड के हरिद्वार में 23 से 25 जून तक आयोजित ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में इमामगंज के पथरा गांव के अर्श राज दांगी ने स्वर्ण पदक जीता है.

By KANCHAN KR SINHA | June 28, 2025 9:25 PM
an image

इमामगंज. उत्तराखंड के हरिद्वार में 23 से 25 जून तक आयोजित ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में इमामगंज के पथरा गांव के रहनेवाले केशो महतो मेमोरियल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश सिन्हा दांगी के बेटे अर्श राज दांगी ने स्वर्ण पदक जीता है. गौरतलब है कि इससे पहले अर्श राज दांगी ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा ओपन नेशनल ट्रॉफी में स्वर्ण पदक, तेलंगाना नेशनल में स्वर्ण पदक, उज्जैन ओपन नेशनल में स्वर्ण व उत्तराखंड सीबीएसइ नेशनल में रजत, बिहार स्टेट चैंपियनशिप में तीन बार स्वर्ण पदक हासिल किया है. स्वर्ण पदक हासिल करने पर पूर्व विधायक सतीश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता रंजीत कुशवाहा, अजय दांगी, गोलू दांगी, कांग्रेस नेता गिरेंद्र कुमार ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दांगी, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार दांगी, प्रदेश अध्यक्ष विजय दांगी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष (खेल प्रकोष्ठ ) आनंद कुमार, जदयू के पूर्व जिला महासचिव मिथलेश सिंह दांगी, बृजमोहन प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद व विकास कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version