गया जी. साहित्यिक संस्था शब्दवीणा की महाराष्ट्र प्रदेश समिति द्वारा आयोजित मासिक काव्यगोष्ठी में देशभर के कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कनक लता तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ, जबकि संस्था की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने सभी का स्वागत किया. मुख्य अतिथि हौसला प्रसाद अन्वेषी ने शब्दवीणा को राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त मंच बताते हुए सराहना की. कार्यक्रम में डॉ कनक लता, डॉ रश्मि, प्रणत अंशुमान, प्रतिष्ठा श्याम, फतेहपाल सिंह सारंग, ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, दीपक कुमार और अन्य कवियों की रचनाओं को खूब सराहा गया. पल्लवी रानी, डॉ शिप्रा मिश्रा, जैनेंद्र कुमार मालवीय, सुनीता सैनी गुड्डी व रामदेव शर्मा राही ने भी कविताएं पढ़ीं. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शब्दवीणा के केंद्रीय पेज से हुआ. इसमें राम नाथ बेखबर, आनंद दधीचि, डॉ. रवि प्रकाश, प्रो. सुनील कुमार उपाध्याय सहित कई साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें