खिजरसराय. खिजरसराय नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत प्रभारी अध्यक्ष सह उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा की अध्यक्षता में नगर पंचायत के बजट का अनुमोदन किया गया. 60 करोड़ 73 लाख 76 हजार 650 रुपये के बजट में आंतरिक स्रोतों से राजस्व प्राप्ति 16 करोड़ एक लाख 26 हजार 650 रुपये व पूंजीगत प्राप्ति 44 करोड़ 72 लाख 50 हजार रुपये रखा गया है. संपत्ति कर वसूली का 25 लाख रुपये, स्टांप पर मुद्रांक शुल्क 27 लाख 50 हजार रुपये और प्रोफेशनल टैक्स से 1650000 रुपये पाने का अनुमान है. वहीं सैरात बंदोबस्ती, अस्थाई दुकानों से 19 लाख 25 हजार रुपये, ट्रेड लाइसेंस जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र से 971000 रुपये आमदनी का आकलन किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 15वीं वित्त, सहित अन्य योजना मद से 58 करोड़ 64 लाख 80 हजार रुपये प्राप्त होने का अनुमान है. वहीं, मोबाइल टावरों से तीन लाख 75 हजार रुपये आगमन की संभावना है. कर्मचारियों के वेतन सहित और लाभ के लिए एक करोड़ 56 लाख पांच हजार रुपये का उपबंध किया गया है. वहीं, रखरखाव संचार खर्च विज्ञापन प्रकाशन के लिए एक करोड़ 80 लाख 29 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. साफ-सफाई स्टोर की खपत भाड़ा मरम्मत के लिए छह करोड़ पांच लाख 77 हजार रुपये का उपबंध किया गया है. कार्यक्रम संबंधित व्यय के लिए पांच करोड़ दो लाख 90 हजार रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है. पूंजीगत व्यय के लिए 33 करोड़ 88 लाख 75 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. नाला निर्माण स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, पानी जल संचयन के लिए दो करोड़ उनहतर लाख पचास हजार रुपये का अनुमोदन, डीलक्स शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट हेतु एक करोड़ 21 लाख रुपये व अशोक सम्राट बाबा सामुदायिक भवन, बस स्टैंड निर्माण हेतु पांच करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये का उपबंध किया गया है. कचरा निस्तारण के लिए भी बजट में किया गया प्रबंध राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए अनुदान एवं नगर पंचायत निधि से लैंड फील्ड साइट के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा सकता है. इसके लिए एक करोड़ 76 लाख रुपये का प्रबंध किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अंशुल पांडे, वार्ड पार्षद अनिता रानी, गिरीश तिवारी, पूजा कुमारी, सत्यजीत चंद्र सैनिक सहित अन्य वार्ड काउंसलर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें