गया जी. गांधी मंडप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एससी-एसटी प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान राजगीर में 29 जून को आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम महासम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्शं किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बृजनंदन चौधरी ने किया. वहीं, मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि सह प्रभारी रामाश्रय कुमार पासवान ने उक्त महासम्मेलन को सफल बनाने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, जितेंद्र पासवान, केदार पासवान, कृष्णा पासवान, सत्येंद्र पासवान, बच्चन पासवान, प्रभु पासवान, अशोक मांझी, मुन्नी पासवान, भीम पासवान, कपिल पासवान, विजय कुमार, रजनीकांत पासवान, गौतम कुमार, गुड्डू कुमार पासवान, विकास कुमार, सुंधर धानी, रामजतन पासवान व चंद्रबली पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें