Gaya News: गया में बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, DRM ने दिया निर्देश- समय पर पूरा हो काम

Gaya News: निरीक्षण के बाद रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को डीआरएम ने निर्देश दिया है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन का कामकाज समय सीमा के अंदर पूरा करें. उन्होंने एक-एक योजना की समीक्षा की. समीक्षा करने के बाद एक रिपोर्ट भी तैयार की गयी है. इसके बाद डेल्हा साइड हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया.

By Paritosh Shahi | May 9, 2025 7:48 PM
an image

Gaya News: डीडीयू मंडल के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार डीआरएम उदय सिंह मीना ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ कर्मियों को मेहनत और निष्ठा से काम करने को कहा. डीआरएम ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. जहां-तहां कमी पायी, उसे दूर करने का निर्देश भी दिया. डीआरएम ने कहा कि हर प्लेटफॉर्म पर शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जाये.

यात्रियों की समस्याएं सुनी

डीआरएम उदय सिंह मीना ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. डीआरएम ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहा है. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार करना आवश्यक है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर दिन ट्रेनों का हो रहा मेंटेनेंस

डीआरएम ने मेमू शेड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेमू शेड बन जाने के बाद ट्रेनों का मेंटेनेंस भी समय से हो रहा है. पहले ट्रेनों का मेंटेनेंस करने के लिए झाझा भेजना पड़ता था. लेकिन, अब समय की बचत के साथ-साथ सुविधा बढ़ गयी है. इससे रेलयात्रियों को भी काफी सुविधा मिल रही है.

मेमू शेड नहीं होने के कारण ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए झाझा मेमू शेड भेजा जाता था. इस दौरान कई ट्रेनें अपने निर्धारित से समय लेट खुलती थीं. लेकिन, मेमू शेड में मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है. बताया कि 10 से अधिक ट्रेनों का गया में ही मेंटेनेंस का काम किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version