यात्रियों की समस्याएं सुनी
डीआरएम उदय सिंह मीना ने यात्रियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. डीआरएम ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहा है. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता में सुधार करना आवश्यक है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
हर दिन ट्रेनों का हो रहा मेंटेनेंस
डीआरएम ने मेमू शेड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मेमू शेड बन जाने के बाद ट्रेनों का मेंटेनेंस भी समय से हो रहा है. पहले ट्रेनों का मेंटेनेंस करने के लिए झाझा भेजना पड़ता था. लेकिन, अब समय की बचत के साथ-साथ सुविधा बढ़ गयी है. इससे रेलयात्रियों को भी काफी सुविधा मिल रही है.
मेमू शेड नहीं होने के कारण ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए झाझा मेमू शेड भेजा जाता था. इस दौरान कई ट्रेनें अपने निर्धारित से समय लेट खुलती थीं. लेकिन, मेमू शेड में मेंटेनेंस का काम शुरू हो गया है. बताया कि 10 से अधिक ट्रेनों का गया में ही मेंटेनेंस का काम किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा