गया जी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शनिवार की देर शाम गया रेलवे स्टेशन स्थित पिलग्रिम प्लेटफॉर्म के पास से विदेशी शराब के साथ एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक-युवती की पहचान जहानाबाद की नेहा कुमारी व छोटू कुशवाहा के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर व रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान शराब के साथ युवक व युवती को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 20 बोतल विदेशी शराब मिली है. रेल थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें