ट्रेन से कटा युवक का पैर, इलाज के दौरान मौत

समय से होता इलाज, तो बच जाती जान - परिजन

By KANCHAN KR SINHA | July 7, 2025 6:31 PM

समय से होता इलाज, तो बच जाती जान – परिजन प्रतिनिधि, टनकुप्पा. टनकुप्पा स्टेशन के आउटर के पास गया से धनबाद जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक युवक घायल हो गया. ट्रेन से दोस्त के साथ घर जा रहा था. इसी बीच टनकुप्पा से ट्रेन खुलने पर युवक ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन से गिरते ही युवक चोटिल हो गया. इसी दौरान डाउन लूप में कोलकाता से जम्मू जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस से युवक के दोनों पैर कट गये. घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस घटना स्थल के पास पहुंची और चिकित्सा के लिए ग्रामीणों की मदद से युवक को सीएचसी टनकुप्पा ले गयी. सीएचसी में चिकित्सा के बाद घायल को विशेष चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया. वहां चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान लड्डू रजक 23 वर्ष पिता विष्णु रजक ग्राम माटी गरह धनबाद झारखंड के रूप में हुई. युवक के पास से मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दे दी गयी थी. परिजन मेडिकल काॅलेज पहुंचकर शव को ले गये. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद तुरंत इलाज होता, तो लड्डू की जान बच सकती थी. लड्डू घटनास्थल पर डेढ़ घंटे घायल अवस्था में पड़ा रह गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article