प्लस टू उच्च विद्यालय परैया में यूथ व इको क्लब का गठन

प्लस उच्च विद्यालय परैया में वर्तमान सत्र के लिए यूथ व इको क्लब का गठन मंगलवार को प्रधानाचार्य मो जिरगाम अली की अध्यक्षता में किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | July 1, 2025 6:19 PM
feature

परैया. प्लस उच्च विद्यालय परैया में वर्तमान सत्र के लिए यूथ व इको क्लब का गठन मंगलवार को प्रधानाचार्य मो जिरगाम अली की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परिस्थिति की तंत्र की सुरक्षा ही जनकल्याण व मानव की सुरक्षा निर्धारित करता है. यूथ व इको क्लब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर गठित व क्रियान्वयन किया जानेवाली केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इसके तहत विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाता है. इस क्लब के तहत पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सामुदायिक सहभागिता के साथ साथ बच्चों में विभिन्न कौशलों का विकास जैसे वाद-विवाद, भाषण, निबंध लेखन, चित्रकला, पेंटिंग, प्रोजेक्ट मेकिंग इत्यादि क्रियाकलाप के माध्यम से कराया जाता है. रविरंजन सिंह को क्लब के नोडल शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. क्लब के गठन के उपरांत पौधरोपण कर सत्र का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र कुमार, शिवाकांत तिवारी, दिवाकर मिश्रा, सचिन यादव, सूरज सिन्हा, सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, अनिल कुमार, प्रफुल्ल कुमार, प्रेम सिंह पटेल, सरोज पासवान एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version