गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने किया. अभियान के दौरान आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने संदिग्ध लोगों को पकड़कर पूछताछ की. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक युवक को तेजी से भागते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. गिरफ्तार युवक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा के रहनेवाले शंकर डोम के रूप में की गयी है. इधर, रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि दोनों मोबाइल चोरी के हैं.
संबंधित खबर
और खबरें