युवा शहरी मुद्दों को समझें और समाधान की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में ब्लेसिंग्स संस्था के तत्वावधान में हरित सफर अभियान के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी (डिबेट) का आयोजन किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | April 12, 2025 6:33 PM
an image

गया. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में ब्लेसिंग्स संस्था के तत्वावधान में हरित सफर अभियान के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी (डिबेट) का आयोजन किया गया. इसके तहत शहरी परिवहन समस्याएं व समाधान विषय पर गया के विभिन्न कॉलेजों से आये छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में संस्था की सचिव प्रियंका यादव, प्रो श्वेता तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. सभी ने छात्रों को शहरी परिवहन के महत्व, उसमें सुधार की आवश्यकता तथा विशेष रूप से लैंगिक दृष्टिकोण से समावेशी परिवहन व्यवस्था पर अपने विचार प्रस्तुत किये. छात्रों ने गया शहर की वर्तमान परिवहन व्यवस्था की चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की और कई व्यावहारिक सुझाव भी दिये. कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र वितरण किया गया है. मौके डॉ राकेश राय, डॉ दिलीप कुमार, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार, साहिल कुमार, अंकित, प्रिया, आरोही, रीमा, निधि, अंजलि व अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version