बोधगया में साधु ‘मेन थ्यो’ को लेकर बिगड़ा माहौल, होटल की बुकिंग कैंसिल कर रहे पर्यटक

YouTubers in Bodh Gaya: बोधगया का माहौल काफी खराब होता जा रहा है. 6 से 10 नवंबर के बीच बोधगया के तीन प्रमुख होटलों में की गई वियतनामी पर्यटकों ने बुकिंग अचानक रद्द कर दी. होटल प्रबंधकों का कहना है कि बुकिंग रद्द करनेवाले पर्यटकों ने इन विदेशी यूट्यूबरों को जिम्मेवार बताया है.

By Ashish Jha | June 22, 2025 11:39 AM
an image

YouTubers in Bodh Gaya: गयाजी. बिहार का बोध गया जो धर्म और शांति की वैश्विक पहचान रखती है, इन दिनों वियतनामी यूट्यूबरों की आपसी रंजिश और हिंसक गतिविधियों के कारण अशांत है. वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर समेत कई देशों के यूट्यूबर यहां जमे हुए हैं और इनके बीच कई बार आपसी विवाद में मारपीट कर चुके हैं. इनका यह व्यवहार कानून-व्यवस्था और बोधगया की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा रही है. बीते ढाई महीने से यहां डेरा जमाए वियतनामी यूट्यूबरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद ने बोधगया की धार्मिक और अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो रही है. इसका सीधा असर पर्यटन कारोबार पर दिख रहा है.

दो गुटों में बंट चुके हैं वियतनामी यू-ट्यूबर

बोधगया में रह रहे वियतनामी यूट्यूबर दो गुटों में बंट चुके हैं. विवाद का केंद्र एक वियतनामी साधु ‘मेन थ्यो’ हैं, जिन्हें एक गुट आध्यात्मिक गुरु मानता है, जबकि दूसरा गुट उन्हें केवल एक प्रचारबाज और दिखावेबाज कहता है. यही मतभेद अब आपसी रंजिश का कारण बन गया है. बीते 12 जून को चिल्ड्रेन पार्क के पास अड्डा जमाए कुछ यूट्यूबरों ने एक- दूसरे पर चाकू से हमला किया है, जिसमें एक घायल भी हुआ. इसके पहले 29 मई और 3 जून को भी इनलोगों ने आपस में जमकर मारपीट की. इसकी शिकायत बोधगया थाने तक पहुंची.

स्थानीय लोग और व्यवसायी नाराज़

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बोधगया की धार्मिक, आध्यात्मिक और अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो रही है. विश्व भर से बौद्ध श्रद्धालुऔर पर्यटक यहां शांति और साधना के उद्देश्य से आते हैं, लेकिन वर्तमान हालात इसके ठीक विपरीत संदेश दे रहे हैं. पर्यटन व्यवसायियों में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रोष है. होटल मालिकों और गाइडों का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता स्थिति को और बिगाड़ रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 12 जून को चिल्ड्रेन पार्क के पास विदेशी यूट्यूबरों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया था. उस मामले में प्राथमिकी की गई है. अनुसंधान जारी है. इसमें नियम का पालन करते हुए कार्रवाई भी की जा रही है.

बुकिंग हो रही रद्द

इन घटनाओं के बाद विदेशी पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं. होटल निरंजना के अमित कुमार नेबताया कि 6 नवंबर से 10 नवंबर तक वियतनामी पर्यटकों के दो ग्रुपग्रु का 80 सेज्यादा कमरा बुक था. एक ग्रुप ने 40 कमरे बुक किए थे, लेकिन शुक्रवार को अचानक ग्रुप के द्वारा बुकिंग कैंसिल कर दिया. उन्होंने बताया कि इसी तरह होटल दी रेसीडेंसी और होटल महायाना में भी बुकिंग कैंसिल कर देने की जानकारी मिली. बुकिंग कैंसिल होने का कारण विदेशी यूट्यूबरों की गतिविधियां बताई गई. नमो बुद्धा टूर एंडएं ट्रेवल्स के एमडी व टूर ऑर्गेनाइजर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नवबंर में 1500 वियतनामी पर्यटकों का ग्रुप आनेवाला था, लेकिन यूट्यूबरों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version