अतरी के सीढ में जिक्रे शहादत का हुआ आयोजन

अतरी के सीढ़ गांव में गुरुवार को जिक्रे शहादत का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मशहूर शायर और उलेमाओं ने हिस्सा लिया.

By Roshan Kumar | July 18, 2025 7:45 PM
an image

खिजरसराय. अतरी के सीढ़ गांव में गुरुवार को जिक्रे शहादत का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मशहूर शायर और उलेमाओं ने हिस्सा लिया. मौलाना हाशिम रजा सलेमपुर गयाबी ने जिक्रे शहादत शहादत में इमामे हुसैन के जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि इमामे हुसैन इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में शहीद हो गये और इस्लाम को यजिदियों के हाथों से बचा लिया. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि उनके बताये हुए रास्ते पर चले और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें, जिससे आगे चलकर अपने देश और अपने गांव का नाम रोशन करें. जिक्रे शहादत के दौरान मशहूर नातखा कारी सुभान ने एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश की इनके नातिया कलाम पर लोग झूमते नजर आये. वहीं नुरैन अली चेरकी और फैज अहमद किशनगंज ने कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश किया. मौके पर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गयीं. इस मौके पर कमेटी के सदस्य मोहम्मद वसीम अंसारी, तबरेज खान ने कहा कि सीढ़ गांव में हर वर्ष मोहर्रम के मौके पर जिक्रे शहादत का आयोजन होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version