विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब सेवन के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान के दौरान शराब सेवन के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

By SHARWAN KUMAR | May 9, 2025 7:50 PM
an image

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियान के दौरान शराब सेवन के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नगर थाने की पुलिस ने शराब पीने के मामले में तकिया याकुब निवासी शातुन आलम के पुत्र अटल रहमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनके अलावा बरौली थाना क्षेत्र के सिसई निवासी कामेश्वर पाण्डेय के पुत्र सुमित पाण्डेय, कटेया थाना क्षेत्र के सिसौना निवासी श्याम नारायण के पुत्र अक्षय नारायण, मीरगंज थाना क्षेत्र के छापमठिया निवासी तारकेश्वर पर्वत के पुत्र दिलीप पर्वत, सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबन गांव के जुमराती मियां के पुत्र अली हुसैन तथा कर्वान अंसारी के पुत्र परवेज आलम, गोपालपुर थाना पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के निमुइया निवासी सहदेव यादव के पुत्र उमेश यादव, श्रीपुर पुलिस ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुरकला निवासी वैद्यनाथ यादव के पुत्र गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया. वहीं जादोपुर पुलिस ने मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुरहां निवासी स्व. आनंद मिश्रा के पुत्र मलिक मिश्रा तथा विजयकांत मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया. वहीं जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी स्व. हीरा राम के पुत्र मुसाफिर राम को गिरफ्तार किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version