शहर में छह माह के भीतर 113 बाइकों की चोरी

गोपालगंज. शहर में बाइक चोर गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. बीते छह महीने में बाइक चोरी की कुल 113 घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

By SHARWAN KUMAR | June 8, 2025 5:40 PM
an image

गोपालगंज. शहर में बाइक चोर गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है. बीते छह महीने में बाइक चोरी की कुल 113 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस ने विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी पप्पू कुमार अपने चाचा का इलाज कराने गोपालगंज सदर अस्पताल आये थे. उन्होंने अपनी बाइक ओपीडी के सामने खड़ी की और चाचा के लिए टिकट लेकर डॉक्टर से दिखाने चले गये. कुछ पल बाद जब वे लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी. आसपास काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंततः उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं, शहर के पोस्टऑफिस चौराहा निवासी अरविंद सिंह अपनी बाइक से मौनिया चौक पर खरीदारी करने आये थे. उन्होंने बाइक मंदिर के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी थी. जब कुछ देर बाद लौटे, तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब थी. इसी प्रकार, उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निवासी बीरबल कुमार भगत अपने रिश्तेदार से मिलने गोपालगंज कोर्ट आये थे. उन्होंने बाइक को कचहरी रोड में खड़ी की और रिश्तेदार से मिलने चले गये. कुछ देर बाद लौटने पर उनकी बाइक भी चोरी हो चुकी थी. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version