गोपालगंज. जिले में एक सप्ताह के अंदर अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने सघन अभियान चलाया, जिसमें कुल 237 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 180 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, जबकि 190 अपराधियों ने गिरफ्तारी के भय से आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने इस अवधि में एनडीपीएस के तीन, हत्या के प्रयास में 30, लूट, डकैती, पाक्सो, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के एक-एक मामले में गिरफ्तारी की है. शराब से संबंधित मामलों में 83 गिरफ्तारी हुई, जिनमें 34 शराब के साथ तथा 49 शराब सेवन में पकड़े गए. इस दौरान 383 लीटर देसी और 1147.लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. वारंट के तहत 217 लोगों को पकड़ा गया, जबकि कुर्की की चार कार्रवाइयां हुईं और 29 इश्तेहार जारी किए गए. इसके अलावा, दो अपहृता लड़कियों को भी बरामद किया गया. वाहन जांच में कुल 12 लाख 90 हजार की शमन राशि वसूल की गई.
संबंधित खबर
और खबरें